पुरानी रंजिश को लेकर कई दिनों से घात लगाये थे हत्यारे पिता-पुत्र
बक्स्वाहा। दोपहर 12 बजे बस स्टैंड स्थित कन्या हाई स्कूल के सामने एक 27 वर्षीय नवयुवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई जबकि दोपहर को बाजार में भारी भीड़ इक_ी थी पर शायद हत्यारों को पुलिस का कोई खौफ नहीं था। हत्यारे जब वारदात को अंजाम दे रहे थे तो बाजार में मौजूद कुछ लोग मोबाइल पर वीडियो बनाने में मशरूफ थे तो वहीं कुछ सजग लोग वारदात का विरोध करते नजर आए लेकिन वारदात का विरोध करने वाले लोगों को हत्यारों द्वारा चाकू दिखाने पर उन्होंने भी अपने कदम पीछे खींच लिए। आखिरकार एक बाप और बेटे ने मिलकर एक 27 वर्षीय युवक को सरे बाजार मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे बक्स्वाहा में सनसनी फैल गई।
ये है मामला
बक्सवाहा थाना प्रभारी शशिकांत दुबे ने बताया कि मार्च 2020 में सागर जिले के शाहपुर इलाके का रहने वाला पवन बसोर अपने ही गांव की एक महिला को भगाकर ले आया था। उक्त महिला का मायका बक्स्वाहा क्षेत्र के ग्राम किशनपुरा में था। महिला के पति हनुमत बसोर और उसका ससुर सोनलाल बसोर इसी बात से रंजिश रखते हुए पवन को खोज रहे थे। घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों आरोपियों ने पवन की हत्या के लिए कई दिनों से घात लगाई थी। शनिवार को जैसे ही पवन बाजार में अकेला और निहत्था दिखा दोनों ने उसे घेर लिया। पहले गाली-गलौच की और फिर उसके सीने पर खंजर से वार करना शुरू कर दिया। कोई कुछ समझ पाता तब तक दोनों आरोपियों ने पवन के शरीर पर कई हमले कर दिए।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
आरोपियों ने सबसे पहले कन्या हाईस्कूल के गेट के अंदर मौजूद पवन को रोका और उससे बातचीत शुरू की। फिर उसके साथ मारपीट प्रारंभ कर दी। पवन ने भागने की कोशिश की लेकिन हनुमत और उसके पिता सोनलाल ने उसे घेरकर पकड़ लिया और फिर जमीन पर पटककर जमकर चाकू चलाए। कुछ लोगों ने चिल्ला-चिल्लाकर आरोपियों को रोकने की कोशिश की लेकिन उनके सिर पर खून सवार था इसलिए उन्होंने किसी की नहीं सुनी बल्कि जो लोग बचाने के लिए दौड़े उन्हें भी चाकू दिखाते रहे। हत्या के बाद आरोपी मौके से मोटर साईकिल लेकर भाग रहे थे तभी ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर रोक लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। वारदात के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना के साक्ष्य जुटाए और शव का पोस्टमार्टम कराया।