करोना के 1 दिन में सबसे अधिक 31 मरीज मिले 

करोना का प्रकोप लगातार पैर पसारता जा रहा है लोगों में दहशत का माहौल छतरपुर भ्रमण/संवाददाता।
पन्ना / वैश्विक महामारी करोना का संक्रमण धीरे धीरे बढ़ता चला जा रहा है अब तक के मिले मामलों में सबसे अधिक 1 दिन में करोना के 31 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है आज मिली जानकारी हेल्थ  बुलेटिन के अनुसार आज पन्ना जिले में  करोना के 31 पॉजिटिव मरीज मिले कुल संख्या बढकर 639 पुष्ट मरीजों हो गई। आज मिले मरीजों में पन्ना में 13 पवई में 12 अजय गढ़ में 2 देवेंद्र नगर में 2 शाहनगर 2 अमानगंज में 2 मरीज मिले कुल एक्टिव मरीज 138 ठीक हो चुके मरीज संख्या 498  आज 23 मरीज ठीक होकर छुट्टी कर दी गई हालांकि मरीजों के ठीक होने का सिलसिला  भी लगातार जारी है अभी तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी थी परंतु  जिला चिकित्सालय एवं कोबिड वार्ड में डॉक्टरों का आभाव लगातार बढ़ता जा रहा है को  कोबेड वार्ड के लिए नियुक्त चिकित्सक  प्रदीप द्विवेदी  के अवकाश में होने के कारण कोर्बेट वार्ड में देखने वाले चिकित्सकों की कमी है। दूसरा  सबसे बड़ा कारण मरीजों को देखने वाली डॉक्टर भी लगातार बीमार हो रहे हैं ऐसी हालत में  वार्ड में 2-3 डॉक्टरों की  नियुक्ति होनी चाहिए परंतु इस समय पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अवकाश पर हैं जिला चिकित्सालय की  व्यवस्था  वेंटीलेटर पर है पत्रकारों ने पन्ना कलेक्टर संजय मिश्र को इस बारे में व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत भी कराया है और उन्होंने शीघ्र व्यवस्था पूर्ण  होने की बात कही है। जिला चिकित्सालय में कोविड  के संक्रमण के चलते अन्य गंभीर  अन्य मरीजों को नहीं देखा जा रहा है फीवर क्लीनिक दूर होने के कारण जो गंभीर मरीज दिखाने के लिए आते हैं उनको जिला चिकित्सालय में  डॉक्टर  फीवर क्लीनिक जांच के लिए भेजते हैं  उसके बाद ही उनका इलाज होता है जबकि जिला चिकित्सालय के गेट पर ही  फीवर देखने वाली मशीन  लगाया जाना चाहिए  जिससे मरीजों को यहां वहां न भटकना पड़े एक व्यक्ति की नियुक्ति की जानी चाहिए जो गेट पर ही स्क्रीनिंग कर फीवर ले सके लेकिन यह देखा जाता है कि दिन भर मरीज यहां से वहां परेशान रहते हैं और उन्हें सही उपचार नहीं मिल पाता खासतौर से  वृद्ध और गंभीर बीमारी के मरीज वहां ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ईश्वर भी इस और भी मुख्य चिकित्सक ध्यान देना चाहिए