पांच लाख के गांजा के साथ अरोपी रामसनेही गिरफ्तार

पन्ना। जिला पन्ना में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री मयंक अवस्थी , अति.पुलिस अधीक्षक बी के एस परिहार के निर्देशन में दिनांक 25/9/20 को जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम काजीपुर में रामसनेही लोध अपने मकान  के पीछे बाउण्डरी के अंदर अवैध गांजा की खेती किये हैं । जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल  ही पुलिस वल के व्दारा मुखविर के बातये स्थान पर दबीस दी गई जो मुखविर कि सूचना सही पायी गई । आरोपी रामसनेही की अपने मकान के पीछे बाउण्डरी के अंदर अवैध गांजा के पेड लगाये था जो आरीप रामसनेही से अवैध गांजा के खेती के सम्बंध में कागजात पूछे गये जो किसी प्रकार के कागजात होना नही बताया जो आरोपी रामसनेही पिता सुखलाल लोध उम्र 59 साल निवासी काजीपुर के कव्जे से 107 नग छोटे बडे गांजे के पेड जिसकी उचाई 8  से 10 फुट की बीच थी एवं वजन 55 किलोग्राम कीमती 550000  रुपये का मुताविक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया । आरोपी के विरुध्द थाना धरमपुर में अप.क्र.180/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर आरोपी रामसनेही को गिरफ्तार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं । इस कार्यवाही में उप. निरी. सुधीर कुमार बेगी थाना प्रभारी धरमपुर , उप निरी रतिराम प्रजापति चौकी प्रभारी खोरा , सउनि रामफल शर्मा चौकी प्रभारी नरदहा , सउनि बीएल पाण्डेय , सउनि बी डी बाला , प्र.आर. सैयद समीमुल हक , रावेन्द्र सिंह , आर.प्रदीप हरदेनिया , आर. रोहित शिवहरे , गजेन्द्र सिंह , नीरज प्रजापति , भूपाल सिंह , प्रमोद पटेल , विजय सिंह , महिला आर. बंदना दोहरे , पुष्पा अहिरवार  की अहम भुमिका रही ।