पन्ना/जिस प्रकार पूरे देश मे कोरोना लगातार बढता जा रहा है तथा यह आकडा 50 लाख के ऊपर पहुंच गया है इसी प्रकार पन्ना जिले मे भी कोरोना का कहर लगातार बढता जा रहा है तथा जिले मे प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक कोरोना मरीज निकल रहे है अभी तक 533 मरीजो का आकडा पहुंच चुका है आज मिली हेल्थ बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार मोहल्ला बेनी सागर निवासी उम्र 31 जो कि एएमसी गर्भवती थी उक्त महिला को सर्दी जुखाम और तेज बुखार के लक्षण होने के कारण 13 सितंबर को जिला चिकित्सालय में सैंपल दिलाया गया एवं 15 सितंबर को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तत्काल सागर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर 19 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई इस दुखद मौत से अधिकृत रूप से मौत का आंकड़ा 2 हो गया है और पन्ना निवासी बाहर इलाज के दौरान भी दो तीन लोगों की भी मौत हो चुकी है आज निकली रिपोर्ट के अनुसार आज करोना के 4 मरीज निकले जिसमें मो. बेनीसागर में दो एवं अन्य शहर में दो मरीज निकले कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 151 हो चुकी है और जिसमें 38 मरीज स्वस्थ हो चुकी है पन्ना में मरीज 58 अजयगढ़ 19 देवेंद्र नगर मे 40 में अमानगंज में 11 पवई में 19 और ना शाहनगर में 4 मरीज है और यह आकडा प्रतिदिन बढता जा रहा है। जिससे शासन प्रशासन सहित आम जनता मे भी भय एवं चिन्ता का माहौल कायम है लेकिन उसके बावजूद लोगो द्वारा निर्धारित नियम निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है इसके लिए आम जनता केवला दोषी नही है जिनके द्वारा नियम बनाये जा रहे है उन्ही के द्वारा उक्त नियमो को तोडा जा रहा है प्रदेश सरकार द्वारा मोदी जी के जन्म दिन पर 1 सप्तहा के कार्यक्रम चलाये गये जिसमे लगातार भीड जोडकर कार्यक्रमो का संचालन किया जा रहा है जिससे शासन प्रशासन द्वारा बनाये गये नियम स्वंय ही ध्वस्त हो रहे है लगातार कोरोना का खतरा बढता जा रहा है जब तक सरकार तथा प्रशासन संवेदनशील हो कर कोरोना को रोकने के दिशा मे प्रयास नही करेगा व्यवस्थाये इसी प्रकार बिगडती रहेंगी। जिला चिकित्सालय मे स्थित फीवर क्लीनिक मे भारी भीड देखी जा रही है लगातार जांच कराने वाले मरीज आ रहे है उधर सीजन के हिसाब से भी लोगो मे प्रत्येक वर्ष बीमारीयां इस मौसम मे बढती है जिसके कारण भी संख्या लगातार बढ रही है।