श्रीजी कन्ट्रक्श्न कम्पनी की मनमानी वर्षो से पड़ा अधुरा सड़क मार्ग धूल के गुबारो से लोग हां रहे बीमार

 


स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन से तत्काल सड़क निर्माण कराये जाने की लगाई गुहार


पन्ना/देवेन्द्र नगर से लेकर बमीठा तक बनाये जा रहे राष्ट्रीय राज्य मार्ग 39 का मामला लगातार सुर्खियों मे रहने के बावजूद ठेकेदार की मनमानी कम नही हो रही तथा राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे रहने वाले लोग अनेक बीमारीयें से घ्रसित हो रहे है क्योकी विगत 8 वर्षो से उक्त सडक मार्ग का कार्य पूर्ण होने का नाम नही ले रहा है। जहां एक ओर ठेकेदार द्वारा राष्ट्रीय राज्य मार्ग की परिभाषा बदल कर निर्माण किया जा रहा है क्योकी राष्ट्रीय राज्य मार्ग की चौडाई लगभग 40 मीटर होती है लेकिन मडला से लेकर देवेन्द्रनगर तक रोड का निर्माण जो किया गया है वह बमुश्किल 5 मीटर से भी कम का बनाया गया जिससे आये दिन सडक दुर्घटनाए घटित हो रही है इसके अलावा सडक के दोनो ओर सोलडर का निर्माण भी नही किया गया है इन तमाम विषंगतियों के संबंध मे समाचार पत्रो मे समाचार प्रकाशित किये गये उसके बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई वर्तमान समय मे बाई पास रोड से लेकर सतना बेरियल तक पूरी सडक खुदी हुई महिनो से पडी है जिसके कारण भारी धूल के गुबार उठ रहे है तथा आस पास रहने वाले लोगो को बीमारीयां हो रही है क्योकी लोगो के शरीर के अन्दर खतरनाक धूल जा रही है जिससे लोग बीमार हो रहे है लेकिन संबंधित निर्माण ऐजन्सी द्वारा काम कछुआ गति से चलाया जा रहा है इस संबध में जिला प्रशासन को संज्ञान मे लेना चाहिए तथा संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। निर्माण ऐजेन्सी के मेनेजर करण सिंह परिहार द्वारा कार्य को जल्द कराने मे कोई दिलचस्पी नही ली जा रही है स्थानीय लोगो ने जिला कलेक्टर संजय मिश्रा से मामले को संज्ञान मे लेते हुए मोहन निवास चौराहा से सतना बेरियल तक सडक निर्माण कार्य तत्काल कराये जाने के संबंध मे ठेकेदार को निर्देश जारी करना चाहिए जिससे तत्काल सडक निर्माण हो सकें तथा आम लोगो को राहत मिल सकें।